आरसीपी सिंह के रिश्तेदार की हत्या पर श्रवण कुमार ने कहा- अपराधी चाहे कोई भी हो कानून अपना करेगी काम 

जहानाबाद : जहानाबाद में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एकदिवसीय दौरे पर जिले में पहुंचे थे जहां उनके कार्यकर्ताओ के द्वारा जमकर स्वागत किया गया। वहीं इस दौरान सर्किट हाउस में मीडिया बात करते हुए कई मुद्दों पर जानकारी दी। पत्रकारों द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपी सिंह के रिश्तेदार की हत्या के सवाल कहा कि मुझे भी अखबार से मालूम हुआ है कि उनके रिश्तेदार की हत्या हुई है। जब मीडिया ने कहा कि जदयू पार्टी के कार्यकर्ता पर ही हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपराधिक किसी भी पार्टी का हो वह अपराधी होता है। सरकार जांच कर कर दोषियों पर कार्रवाई करेगी।

उन्होंने कहा कि यहां नीतीश कुमार की सरकार है यह सरकार नहीं किसी को बचाती है और नहीं किसी को फंसाती है। यह सरकार निष्पक्ष रूप से काम करती है। पुलिस अपना काम कर रही है और जांच किया जा रहा है। घटना में जो लोग दोषी होंगे उन पर कार्रवाई किया जाएगा। मीडिया द्वारा जब पूछा गया कि गोपाल मंडल द्वारा लालू यादव पर टिप्पणी करते हुए कहा है की लालू यादव के दिमाग सठिया गया है। इस बात पर उन्होंने कहा कि मैं बयान को तो नहीं सुना है। लेकिन अगर ऐसी बात कही गई है तो छोटे नेताओं को ऐसी बात नहीं बोलनी चाहिए है।

उन्होंने कहा कि छोटे नेताओं बड़े नेताओं पर किसी तरह की भी टिप्पणी करने से बचना चाहिए लालू यादव बहुत बड़े नेता हैं और उन्हें बिहार को विकास करने के लिए अहम भूमिका निभाई है। लालू यादव की भूमिका को भूलाया नहीं जा सकता है उन्होंने भी बिहार में विकास अपना योगदान दिया है उन्होंने कहा कि इसलिए इतने बड़े नेताओं पर किसी तरह की टिप्पणी करने से पहले लोगों को सोचना चाहिए।

गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img