गढ़वाः जिला के मेराल थाना के क्षेत्र के भंवराहा जंगल से जेजेएमपी के एरिया कमांडर छोटे लाल यादव का शव मेराल पुलिस ने बरामद किया. इस संबंध में थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि दोपहर में भंवराहा जंगल में अज्ञात शव होने की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ भवराहा जंगल पहुंचे.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जंगल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम होने से पहले छोटे लाल यादव के परिजन ने शव की पहचान की. एरिया कमांडर छोटे लाल यादव पर पलामू चैनपुर सहित गढ़वा जिले के चिनिया रामकंडा भंडारिया धुरकी आदि थानों में दर्जनों मामला दर्ज है. आपसी रंजिश में हत्या होने की आशंका है. लेकिन मामले की छानबीन करने के बाद ही खुलासा किया जा सकता है.
रिपोर्टः आकाशदीप