पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रदेश कार्यालय में आज पार्टी की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने मीडिया को संबोधित किया। पिछले दिनों ललन सिंह ने नालंदा में एक कार्यक्रम में कहा था कि देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व संभालने के लिए नीतीश कुमार तैयार हैं। जिसको देखकर बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि कौन नहीं चाहता हैं कि मेरा नेता देश के प्रधानमंत्री बने। उन्होंने कहा कि इसमें ललन सिंह क्या गलती कहा है। नीतीश कुमार में वह सब गुण हैं, जो एक प्रधानमंत्री बनने के लिए होना चाहिए।
विवेक रंजन की रिपोर्ट