बाघमाराः BCCL एरिया 06 के गोन्दूडीह कुसुंडा कोलियरी में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग के ट्रांसपोर्टिंग रास्ते में बने गोफ के कारण धोबी कुल्ही के एक महिला गोफ में गिर गई. जहां बचाने गयी दो महिला भी गोफ में गिर गई. इस तरह तीन महिलाएं जमींदोज हो गयी. इन महिलाओं की पहचान परला देवी, ठंढी देवी और मनवा देवी के रूप में हुई है.
महिलाओं का रेस्कयू जारी
पुलिस और CISF की टीम घटनास्थल पर मौजूद है. वहीं BCCL और पुलिस प्रशासन के द्वारा बचाव को लेकर रेस्कयू जारी है. इस दौरान ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया. BCCL ने धोबी कुल्ही बस्ती के ग्रामीणों को पुर्नवास और विस्थापित में सालों साल लग गया. जबकि बस्ती में भू-धसान और जमीन फटने की घटना पहले भी हो चुकी है. लेकिन BCCL के अधिकारियों के अभी तक नींद नही खुली है.
रिपोर्टः सूरजदेव मांझी
Highlights















