रांची: आदिवासी कुर्मी समाज द्वारा तीन सूत्री मांगों के संबंध में हुआ अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन के दौरान, घाघरा रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात को काफी हंगामा हुआ। हंगामे के दौरान भयंकर पत्थरबाजी हुई जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
इस हमले में मनोहरपुर बीडीओ और डीएसपी समेत पुलिस के कई जवान घायल हो गए।घटना के बारे मे बाताया जा रहा है कि बुधवार रात को, लगभग 9 बजे, प्रशासन कुड़मी समाज के लोगों से रेल चक्का जाम हटाने के लिए वार्ता कर रहा था। एसडीओ रीना हांसदा भी मौके पर मौजूद थी और धारा 144 लागू कर दी गई थी।
प्रशासन ने जामकर्ताओं से रेल चक्का जाम हटाने की अपील की, लेकिन यह असफल रही।इस दौरान अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई जिसके बाद सुरक्षाबलों ने कुड़मी समाज के लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया। इस घटना मे कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने रात के 10.30 बजे तक पुरे रेल पटरी से जाम हटा दिया और एसडीओ रीना हांसदा ने धारा 144 के तहत कड़मबंदी लागू की थी।
अधिकारियों के साथ-साथ, प्रशासन ने यह भी जाम नहीं हटने पर कड़े कानूनी कार्रवाई की जाने की चेतावनी दी है लेकिन जामकरता ने इस अपील को नजरअंदाज कर दिया । घटना के परिणामस्वरूप, हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग पर पूरी तरह से परिचालन ठप हो गया था, क्योंकि घाघरा रेलवे स्टेशन पर आंदोलनकारी ने रेलवे ट्रैक पर जाम कर दिया था।