मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के खबरा स्थित बीते 12 दिन पूर्व हुए एसपी गैस एजेंसी के गोदाम से हथियार के बल पर लूटकांड का पुलिस ने खुलासा किया हैं। दरअसल, मुजफ्फरपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सकरी मधुबनी फोरलेन के समीप आधा दर्जन की संख्या में हथियार के साथ बदमाश अपराध की योजना बना रहे। जिसके बाद टाउन एएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर सदर थाने की पुलिस और डीआईयू के द्वारा छापेमारी करते हुए पांच बदमाश को गिरफ्तार किया। जिसमें गैंग के मास्टरमाइंड समेत पांच बदमाशों को पुलिस ने हथियार और लूट के 11 हजार रुपये के साथ किया गिरफ्तार।
पूरे मामले पर मुजफ्फरपुर के प्रभारी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि अपराध की योजना बना रहे हैं नौ लोगों में से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें चार भागने में सफल हो गए। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इन सभी का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है पहले भी जेल जा चुके है।
शिवशंकर झा की रिपोर्ट