पटना के सैदपुर स्थित नहर के ऊपर अब सड़क का होगा निर्माण, नीतीश ने किया शिलान्यास

पटना : पटना के सैदपुर स्थित नहर के ऊपर अब सड़क का निर्माण होगा। आज सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत नगर निगम के कमिश्नर अवनीश पाराशर एवं पटना एसएसपी राजीव मिश्रा, जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह आयुक्त कुमार रवि एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर मुख्यमंत्री के द्वारा नाले का शिलान्यास किया गया। यह नाले के निर्माण के कार्य में होने वाले नगर निगम के सभी अधिकारी इस चीज को मौके पर उपस्थित होकर देख रहे थे।

सैदपुर नाले पर फोरलेन सड़क का निर्माण हाेगा। इस नाले के जीर्णोद्धार और डेवलपमेंट का मामला कई वर्षाें से दो विभागों के बीच फंसा था। अब पथ निर्माण विभाग करीब 270 करोड़ की लागत से 6.3 किमी लंबी सड़क बनाएगा। इस प्रोजेक्ट को लेकर पथ निर्माण विभाग और नगर विकास विभाग के बीच सहमति बन गई है।

सैदपुर नाले पर आने वाले समय में गाड़ियां फर्राटा भरती नजर आएंगी। दरअसल, नाले पर फोरलेन सड़क बनाई जाएगी। इसकी कवायद शुरू हो गई है। इससे दो दर्जन कॉलोनियों की साढ़े तीन लाख आबादी को सीधी राहत मिलेगी। सड़क के निर्माण पर 270 करोड़ रुपए खर्च होंगे। दो दशकों से नाले को ढंककर सड़क बनाने की मांग हो रही है। नगर विकास विभाग ने सड़क निर्माण पर आने वाले खर्च का आकलन करा लिया है। लोक वित्त समिति ने प्रस्ताव पर स्वीकृति दे दी है।

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: