लोहरदगाः झारखंड सरकार के वित्त मंत्री सह लोहरदगा विधायक डॉ रामेश्वर उरांव द्वारा बरवा टोली स्थित अपने कार्यालय में ग्रामीणों के बीच सैकड़ो मांदर का वितरण किया गया. विधायक आज लोहरदगा में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल हुए साथ ही अपने कार्यालय में करमा पर्व को देखते हुए झारखंड की कला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मांदर और नगाड़ा बांटा.
वित्त मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक युग में हमें अपनी संस्कृति को संरक्षित करने की जरूरत है. हमारे झारखंड में छोटानागपुर के आदिवासियों के जितने भी गीत, नृत्य के प्रकार है और रिझवार है. उन सबको हम आदिवासियों की जीवन शैली, समाज संरचना और सांस्कृतिक मूल्यों को बरकरार रखने की आवश्यकता है. मांदर झारखंड का प्राचीन और अत्यंत लोकप्रिय वाद्य यंत्र है. यह हमारे संस्कृति सभ्यता की पहचान है.
रिपोर्टः दानिश रज़ा