पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। पटना में कारोबारी रामदयाल सिंह से दिनदहाड़े दो लाख की छिनतई की गयी है। कारोबारी बैंक से पैसा निकालकर अपने ऑफिस लौट रहे थे। बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी में अपराधियों की करतूत कैद हो गयी है। पुलिस छानबीन में जुटी गयी है। मामला दीघा थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है।
जानकारी अनुसार राजीव नगर इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पैसे निकाल कर लौट रहे व्यवसायी के साथ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है और मौके से फरार हो गए हैं। अपराधियों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट