बापू को श्रद्धांजलि देने के बाद BJP पर बरस पड़े नीतीश, कहा- दम है तो तोड़ दें JDU

पटना : बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मंत्री अशोक चौधरी समेत कई नेता पटना के गांधी मैदान के पास राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन श्रद्धांजलि दी।

नीतीश कुमार ने कहा कि बापू का पहला भूमि बिहार रहा और बिहार की धरती पर उन्होंने बहुत बड़ी योगदान दिया है। वहीं उन्होंने आगे इंडिया गठबंधन पर कहा कि जल्दी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार की घोषणा हो जाएगी उसके साथ ही साथ संयोजक का भी ऐलान कर दिया जाएगा। वहीं सीएम नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी में ताकत है तो जदयू को तोड़ दें।

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: