पटना : पटना के आर ब्लॉक के पास बने बैडमिंटन कोर्ट का उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उद्घाटन किया। इस मौके पर पटना की मेयर सीता साहू डिप्टी, मेयर रश्मि चंद्रवंशी, राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा और पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष पाराशर मौजूद थे। तेजस्वी यादव बैडमिंटन और क्रिकेट भी खेला।
उन्होंने कहा कि शहरी विकास विभाग में मुझे जिम्मेदारी मिली तो हम लोगों को स्पेस का यूटिलाइजेशन करना है। साथ ही साथ हम युवा हैं, नई सोच के हैं। स्पेस का अच्छे से यूटिलाइज करें। क्योंकि बिहार में खिलाड़ी जो है काफी टैलेंटेड है और इन लोगों को इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधा देना चाहिए। खास करके शहर जैसे इलाकों में बाहर खेलने का जो प्रचलन है वह बहुत ही काम ऑप्शन मिलता है। हमारी जिम्मेदारी है कि इस तरह का और भी जगह पर हम सुविधा बिहार के नौजवानों और खिलाड़ियों को दें। जो लोग शहर में बसते हैं तो उन लोगों को मौका मिलना चाहिए कि बाहर जाकर भी खेलें। यह व्यवस्था हम लोगों ने अपने विभाग से करवाया है।
वहीं बीजेपी के द्वारा या कहा जा रहा है कि जदयू में टूट होगा। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कौन क्या कहता है कुछ होने वाला नहीं है बकवास की बातें हैं। मुद्दे पर बात और बेरोजगारी पर बात होनी चाहिए। हमारी सरकार इतनी तादाद में सरकारी नौकरियां निकाल रही है। आज तक किसी राज्य ने इतनी नौकरियां निकली हो तो इस पर बहस होनी चाहिए।
नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने पर कहा कि समय पर सारी बातें मुख्यमंत्री और महागठबंधन की सरकार सभी लोगों का ख्याल रखेंगे। बिहार में बढ़ते डेंगू के प्रकोप और नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर कहा कि सब लोगों पर हम लोगों की नजर है। सारे काम को किया जा रहा है लेकिन इस बार पिछले बार से कम है।
आफताब आलम की रिपोर्ट