बोकारोः शहर बोकारो और चिरचास से जुड़ने वाली पांडेय पुल के पास लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति स्थापित करने को लेकर चिरा चास समिति, चित्रगुप्त समिति झारखंड हेल्थ केयर के सभी सदस्यों ने पांडेय पुल का नाम बदलकर शास्त्री मार्ग रखने का संकल्प लिया. पांडेय पुल के पास लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति स्थापित की जाएगी. इसलिए उसका नाम शास्त्री मार्ग रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि पांडेय जी ने पूरा चिरा चास को बसाया इसलिए पांडेय पुल कहा जाता है. इससे पांडेय जी के परिवार या चिराचास निवासियों को भी शास्त्री मार्ग नाम सुनकर अच्छा लगेगा. अगले साल 2 अक्टूबर को पांडेय पुल के पास लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देने की बात कही गई और इस रास्ते का नाम बदलकर शास्त्री मार्ग रखा जाएगा, जो NH 23 तक मान्य होगा.
रिपोर्टः चुमन कुमार