धनबाद: जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के लोहारबरवा टुंडी रोड स्थित रिद्धी स्टोर से 6 अक्टूबर की शाम ग्राहक बन कर आए युवक ने मोबाइल फोन खरीदने के बहाने दुकान से नया मोबाईल चोरी कर भाग निकला. दुकानदार को जब इसकी भनक लगी तो सीसीटीवी फुटेज की जांच की. सीसीटीवी में युवक को भागते हुए देखा गया. युवक मश्रिरडीह का रहने वाला था.
युवक की पहचान करने के बाद आज सुबह दुकान मालिक और स्टाफ ने युवक को घर से धर दबोचा. युवक के पास से चोरी का मोबाईल भी बरामद कर लिया गया. युवक को सबक सिखाने के लिए बरवाअड्डा लाया गया. जहां आक्रोशित लोगों ने युवक को खुटे से बांध कर पिटाई कर दी. हलांकी युवक के गांव वाले के आग्रह पर उसे छोड़ दिया गया और आइंदा इस तरह की हरकत नहीं करने की हिदायत दी.
रिपोर्टः राजकुमार जायसवाल