धनबाद: पिछले एक सप्ताह से हो रही बारिश अब थम चुकी है । कड़ाके की धूप निकलते ही आरसीडी धनबाद डिवीजन ने धैया रानीबांध तालाब के पास राेड मरम्मत से पूर्व पानी निकशी का काम शुरू कर दिया है। सबसे पहले सड़क की ऊंचाई बधाई जाएगी,अधूरे निर्माण को पूरा किया जाएगा उसके बाद स्थायी ड्रेनेज सिस्टम के लिए विकल्प तलाशे जाएंगे।
जलजमाव और सड़क टूटने-फूटने से बचाव काे लेकर विभाग ने फार्मूला निकाला है। तालाब के पास खोदी गई सड़क से 2.6 फीट ऊंचा 3 लेयर में 300 फीट लंबा पीसीसी राेड का निर्माण हाेना है।
इसलिए रानीबांध तालाब के पास दाेनाें ओर अलकतरा राेड की जगह पीसीसी का निर्माण किया जा रहा है, ताकि राेड का पानी सीधे तालाब या इधर-उधर बहकर निकल जाएगा।
रानी बांध में पानी निकाशी शुरू
पहला लेयर 150-200 एमएम का ग्राउंड सब बेसिस, दूसरा लेयर 150 एमएम डीएलसी ड्राई लिंक कंक्रीट तथा तीसरा लेयर 300 एमएम ढलाई राेड हाेगा। कुल मिलाकर 600-700 एमएम माेटा पीसीसी राेड का निर्माण किया जा रहा है।फिलवक्त एक चौथाई सड़क निर्माण हो चुका है और शेष निर्माण बाकी है।पानी निकालने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।एक सप्ताह में PCC निर्माण कार्य कम्प्लीट कर दुर्गापूजा से पूर्व धनबाद वासियों को राहत दिलाने की कोशिश है।
वहीं उपायुक्त ने रानी बांध के पास सड़क पर हो रहे जल जमाव से मुक्ति के सम्बंध में पूछे जाने पर बताया कि जल निकासी के लिए नगर निगम और RCD द्वारा पंपिंग कर हटाया जा रहा है,ड्रेनेज सिस्टम को लेकर ISM से वार्ता , सम्प निर्माण और अन्य पहलुओं पर बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है बहुत जल्द इस पर निष्कर्ष निकाल कर कार्य किए जाएंगे