कटकमसांडी में माओवादियों ने चार गाड़ी को किया आग के हवाले, लेवी नहीं देने पर घटना को दिया अंजाम

हजारीबागः जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के शाहपुर हेसा कुंदर गांव के पास गुरुवार की सुबह करीब 3 बजे चार वाहन को जला दिया गया है. इसमें दो हाइवा, एक पेलोडेर और पिकअप वाहन शामिल है. घटनास्थल पर उग्रवादियों ने पर्चा भी छोड़ा है. वाहन जलाने की जिम्मेदारी माओवादी संगठन के लोगों ने लिया है. सभी जले हुए वाहन रेलवे कंपनी के बताए जा रहे है. कठौतिया टोरी चंदवा रेल लाइन निर्माण में वाहन से काम कराया जाता था. स्थानीय लोगों ने कहा कि लेवी नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया गया है.

माओवादियों ने हजारीबाग में काफी दिनों के बाद घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में ऑपरेशन भी चलाया जा रहा और माओवादियों के धर पकड़ के लिए कोशिश की जा रही है. तो दूसरी ओर घटना के बाद पूरे इलाके में भय का वातावरण है और लोग सहमे हुए हैं. इलाका चतरा और हजारीबाग का सीमांत क्षेत्र है. ऐसे में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है की घटना को अंजाम देकर माओवादी एक जिले से दूसरे जिले भी फरार हो गए होंगे.

रिपोर्टः शशांक शेखर

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img