राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आज हुआ समापन, समाप्ति के अवसर पर मनाया गया अंत्योदय दिवस

हजारीबागः प्रमंडल डाक कार्यालय सह कार्यालय में 5 दिनों से मनाए जा रहे राष्ट्रीय डाक सप्ताह का अंत्योदय दिवस मनाते हुए विधिवत समापन हुआ. इस अवसर पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें प्रमंडलीय अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया की आज राष्ट्रीय डाक सप्ताह का समापन हो रहा है. इसकी शुरुआत 9 अक्टूबर राष्ट्रीय डाक दिवस के दिन हुई थी. 10 अक्टूबर को हमलोगों ने वित्तीय सशक्तिकरण दिवस के रूप में, 11 अक्टूबर को फीलाटेली दिवस और 12 अक्टूबर को मेल एवं पार्सल दिवस के साथ ही आज अंत्योदय दिवस के साथ ही इसका समापन हो रहा है. उन्होंने बताया की इस साल के राष्ट्रीय डाक सप्ताह का थीम Together We Trust था. उन्होंने बताया की वो ये उम्मीद करते है की उनके ग्राहक खुस रहे तथा उन्हें बेहतर सेवा प्रदान कर सकें.

Share with family and friends: