मुंगेर : बेरोजगार अप्रेंटिस छात्रों ने केंद्र सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी। जाप के जिला अध्यक्ष पप्पू यादव उर्फ पप्पी की अध्यक्षता में दर्जनों बेरोजगार अप्रेंटिस के छात्रों ने एक बैठक की। बेरोजगार अप्रेंटिस का कहना है कि भारत में लगभग 70 हजार अप्रेंटिस सफलतापूर्वक अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। लेकिन सभी बेरोजगार कई वर्षों से बैठे हुए ज्यादातर कोर्स कंप्लीट एक्ट अप्रेंटिस की आयु 30 वर्ष से 40 वर्ष तक की आस पास ही होती है। परंतु रोजगार नहीं मिल रहा है।
2014 में भारत में एक पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। जिसके मुखिया पीएम नरेंद्र मोदी बने। प्रधानमंत्री द्वारा स्किल इंडिया की शुरुआत की जिससे भारत में युवाओं को रेलवे में ट्रेनिंग और उन्हें स्थाई नौकरी मिल सके। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा भी किया था कि बेरोजगारों को दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था। लेकिन नौकरी देने में अब केंद्र की सरकार पीछे हो रही है। इसी को लेकर जाप के जिला अध्यक्ष पप्पू यादव उर्फ पप्पी ने कहा कि जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को इस चीज की जानकारी देंगे। साथ ही पूरे भारत में बेरोजगार अप्रेंटिस छात्राओं के लिए आंदोलन आने वाले दिनों में देने की चेतावनी दी।
अम्रितेश सिन्हा की रिपोर्ट