पटना : बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के ठीक पहले महागठबंधन में मुख्यमंत्री फेस को लेकर चल रही तकरार के बीच बिहार की राजधानी पटना में 17 अप्रैल को इंडिया महागठबंधन (India Grand Alliance) यह तमाम घटक दलों की जॉइंट मीटिंग बुलाई गई है। मीटिंग में राजद, कांग्रेस और माले समेत सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहेंगे। इस दौरान सीट बंटवारा, सीएम फेस समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने बीते दिनों कहा था कि इंडिया गठबंधन जब बैठेगी तब सीट, सीएम फेस सब पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, नहीं होगा, इस पर सामूहिक निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पहली बार बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लावरू से मिलेंगे।
यह भी पढ़े : Kanhaiya की ‘पलायन रोको’ यात्रा के समापन में शामिल होने पटना पहुंचे सचिन पायलट, कहा ‘हमारा मुद्दा…’
यह भी देखें :
महीप राज की रिपोर्ट