रांचीः राजधानी में दुर्गा पूजा में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पूरा खाका तैयार कर लिया है। हमेशा से ही रांची में भव्य तरीके से दुर्गा पूजा का आयोजन होता आया है। ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री और पुलिस मुख्यालय की ओर से राज्य के सभी जिलों के एसपी को सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।
ऐसे में राजधानी के संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर वहां विशेष सुरक्षा बल, क्यूआरटी (QRT) की तैनाती करने का प्लान बनाया गया है। जिन क्षेत्रों में पंडाल बना रहे हैं। उसका लगातार निरीक्षण भी कराया जा रहा है। ताकि सुरक्षा का मापदंड पूरा हो सके।
साथ ही ट्रैफिक की स्थिति का आकलन किया जा रहा है और उसके लिए बाल प्रतिनियुक्ति किए जाने की तैयारी है। शहर को ट्रैफिक जोन में बांटा गया है और जिन क्षेत्रों में ज्यादा जाम होगा। उस क्षेत्र को नो व्हीकल जोन के रूप में इस्तेमाल करने की तैयारी है।
रिपोर्टः कमल कुमार

