भोजपुरी फिल्म ‘सितमगर’ का हुआ प्रीमियर शो, दर्शकों से भरा रहा हाॅल

पलामूः भोजपुरी फिल्म ‘सितमगर’ का प्रीमियर शो डाल्टनगंज के गांधी स्मृति टाउन हाॅल में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रथम मेयर अरुणा शंकर मौजूद रही. इसके अलावा शहर के चर्चित और प्रतिष्ठित लोग भी मौजूद रहे. प्रीमियर शो के दौरान हाॅल दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था. सभी ने 2 घंटे फिल्म का आनंद लिया.

फिल्म में पलामू के कलाकार भी अभिनय करते नजर आ रहे है. इसके अलावा फिल्म को पलामू में फिल्माया गया है. पुलिन मिश्रा जो पलामू के बड़े नाटककार हैं, उन्होंने इस फिल्म के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाई. फिल्म के निर्माता और निर्देशन उन्होंने किया है. वहीं कमल रंजीत इस फिल्म में लीड यानी हीरो के किरदार में है.

रिपोर्टः दिवाकर सिंह

Share with family and friends: