औरंगाबाद : औरंगाबाद के सलैया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक किशोर की शव कुंए से बरामद किया है। किशोर की शव का पहचान सलैया थाना क्षेत्र के पोवाय गांव निवासी नरेश भुइया के 17 वर्षीय पुत्र कौलेज कुमार के रूप किया गया है। किशोर का नाम कौलेज कुमार है। मृतक किशोर के पिता नरेश भुइया ने बताया कि मेरा बेटा बकरी चराने चाल्हो पहाड़ के जंगल तर गया था। इसी क्रम में वह पानी निकालने के दौरान उसको फरका आ गया और वह कच्चे कुआ में गिर गया, जिसमें डूबकर उसकी मौत हो गई। जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन खोजने के लिए जंगल के तरफ गए तो कच्चा कुआं में उसका चिनौटी छहलाया हुआ मिला। जिसके आधार पर संदेह हुआ। अन्य ग्रामीणों के मदद से कच्चा कुआं में जांच किया गया तो कौलेज कुमार उसी कुआं में मृत अवस्था में पाया गया जिसे निकालकर घर लाया गया।
बात दें कि मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही सलैया थानाध्यक्ष वंकेटेश्वर ओझा,प्रशिक्षु एसआई दया शंकर चौबे और अंकित कुमार अपने दलबल के साथ पहुंचे। साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक किशोर का शव बरामद हुआ है। परिजनों ने मुताबिक, कौलेज कुमार को पहले से फरका आता था और वह पहाड़ तरफ बकरी चराने के लिए गया हुआ था। जो कुआं पर पानी के लिए गया और तभी उसको फरका आ गया। जिससे वह कुआं में गिर गया और उसकी मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट