रांची: झारखंड में रांची का सदर अस्पताल राज्य का पहला सदर अस्पताल होगा जहां कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों का इलाज करेगें।
रांची सदर अस्पताल के पांचवें तल्ले पर डेडिकेटेड कैंसर वार्ड स्थापित किया गया है जहां कैंसर के मरीजों का पूरा उपचार होगा। अब तक यहां डॉक्टर की कमी के कारण कैंसर का इलाज नहीं हो पा रहा था।
अब यहां डे केयर सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिसमें कैंसर के विभिन्न प्रकारों के इलाज शामिल होंगे, जैसे कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी, और टारगेटेड थेरेपी।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि इस सेवा का उपयोग आयुष्मान कार्डधारियों के लिए मुफ्त होगा, जिससे कैंसर से जूझ रहे रोगियों को अधिक सहायता मिलेगा। निजी संस्थानों में इस प्रकार के इलाज का खर्च काफी अधिक होता है, लेकिन यहां यह सब मुफ्त होगा।
इस नए इलाज केंद्र में अत्याधुनिक उपकरणों उपलब्ध है। यहां कैंसर की छोटी और मध्यम दर्जे की सर्जरी भी की जा सकेगी। इससे रोगियों को अधिक सुविधा मिलेगी और उनका इलाज अधिक प्रभावी रूप से हो सकेगा।

