रांची: गुमला के विशुनपुर प्रखंड अंतर्गत गुरदरी थाना क्षेत्र के नेतरहाट घाटी स्थित मिलिट्री मोड़ के समीप रांची सेनेतरहाट जा रही कार अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गयी. इसमें कार में सवार रांची के बरिया निवासी मोहम्मद शाहबाज 3) रिजवी उर्फ कैफ (20) की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि चालक शादाब खान (35), सारख खान |
(20), फरदीन खान (18), सैयद नेतरहाट घाटी के मोड़ पर कर चला सवेब ( 19 ) को घायल हो गये रहे शादाब ने संतुलन खो दिया है. शादाब के सिर में चोट लगी है और गाड़ी खाई में जा गिरी. इसके घायलों को विशुनपुर के स्वास्थ्य बाद सैयद सवेव व शादव बड़ी केंद्र में भर्ती कराया गया है. घायल मुश्किल से 300 फीट गहरी खाई से फरदीन ने बताया कि शनिवार बाहर निकल सड़क पर आये और की शाम हम लोग अपनी कार से राहगीरों को घटना की जानकारी नेतरहाट घूमने जा रहे थे. इस दौरान दी.
इसके बाद राहगीरों ने घटना
की जानकारी गुरदरी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची रात लगभग वे बजे शाहबाज के शव को वहीं से निकाला गया. वहीं घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर लाया गया.
रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाला दुर्घटना की सूचना जैसे ही सीआरपीएफ बटालियन के डीएसपी सुधीर कुमार व संबंधित थाना के थानेदार सदानंद सिंह को मिली. बिना देर किये दोनों अधिकारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर घायलों को बाहर निकाला, रेस्क्यू ऑपरेशन में सीआरपीएफ जवान योगेंद्र सिंह, सुमित, राज कुमार, सुशील सिंह, गुरदरी थाना के चालक शंकर कुमार की भूमिका अहम रही.

