गया : गया के जीआरपी पुलिस ने गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-3 पर मोबाइल से डांस का वीडियो बनाते दो युवक को पकड़ा है। आरपीएफ पोस्ट, गया के अधिकारी व बल सदस्यों द्वारा गया जंक्शन पर आने जाने वाली गाड़ियों को सुरक्षित पास कराने के दरमियान गाड़ी संख्या 12397 UP महाबोधि एक्सप्रेस के खुलने के समय प्लेटफार्म संख्या-3 पर एक युवक को डांस करते तथा दूसरे व्यक्ति मोबाइल से वीडियो बनाते पकड़ा गया। जिससे आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही थी।
टास्क टीम में तैनात स्टाफ द्वारा मना करने पर बहस करने लगे तथा कार्य में बाधा उत्पन्न करने लगे। यात्रा संबंधित अधिकार पत्र पूछने पर ना तो कोई टिकट दिखाया ना ही कोई वैद्य प्रमाण पत्र। एक युवक का नाम अमित कुमार (18 साल) और दूसरा अविनाश कुमार (18 साल) बताया जा रहा है। दोनों युवक गया जिला के रहने वाले है। उपरोक्त व्यक्ति ने अपने अपराध को स्वीकार किया। दोनों को रेसुब पोस्ट पर लाकर उनके खिलाफ रेलवे अधिनियम मामला पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई हेतु न्यायालय गया के अग्रषित किया गया।
आशीष कुमार की रिपोर्ट