निरसाः एमपीएल ओपी क्षेत्र के एमपीएल मेन गेट के सामने 15 लाख मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर विस्थापित मृतक सुनील मुर्मू के परिजन झामुमो के बैनर तले शव रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. मृतक विस्थापित रतनपुर निवासी सुनील मुर्मू एमपीएल अधीनस्थ कंपनी में कार्यरत थे. स्वास्थ खराब रहने के कारण सुनील मुर्मू की मृत्यु हो गयी. जिसके बाद परिजन प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है.
वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन ने एमपीएल के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी है. साथ ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. परिजनों ने कहा कि जिस प्रकार मृतक विस्थापित विजय किस्कू के परिजनों को मंत्री चंपई सोरेन ने MPL प्रबंधन से 15 लाख मुआवजा और स्थायी नियोजन दिलवाया ठीक उसी प्रकार हमें भी 15 लाख मुआवजा और स्थायी नियोजन चाहिए. जबतक हमें न्याय नहीं मिलेगा हम यहीं डटे रहेंगे.
रिपोर्टः संदीप कुमार शर्मा

