Wednesday, October 22, 2025
Loading Live TV...

Latest News

रजौली नगर पंचायत के सफाईकर्मी हड़ताल पर , मानदेय भुगतान की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, बाजार में फैलाया कचड़ा

रजौली नगर पंचायत के सफाईकर्मी हड़ताल पर , मानदेय भुगतान की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, बाजार में फैलाया कचड़ा नवादा : रजौली नगर परिषद के सफाईकर्मियों ने मानदेय भुगतान में मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने बाजारों का कचरा सड़कों पर गिराकर अपना विरोध जताया। सफाईकर्मियों का आरोप है कि नवंबर माह का 4000 रुपये मानदेय रोक दिया गया है।नगर पंचायत अध्यक्ष और ठेकेदार के खिलाफ की नारेबाजी सफाईकर्मियों ने कहा कि अगस्त और सितंबर का मानदेय नहीं दिया गया है। वे बढ़े हुए वेतन को काटकर दे रहे हैं। इसको लेकर सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं और नगर पंचायत अध्यक्ष...

बिहार चुनाव 2025: तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की सरकार बनने पर जीविका दीदियों को स्थायी नौकरी और इंट्रेस्ट फ्री लोन देने की ऐतिहासिक घोषणा...

Tejashwi Yadav ने बिहार चुनाव 2025 में जीविका दीदियों की संविदा नौकरी को स्थायी करने, 30,000 रुपये वेतन और ब्याज मुक्त लोन देने की ऐतिहासिक घोषणा की।बिहार चुनाव 2025 पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजद अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा चुनावी वादा किया है। उन्होंने कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार सत्ता में आती है, तो जीविका समूह की दीदियों की संविदा नौकरी को स्थायी कर दिया जाएगा। इस योजना के तहत उन्हें मासिक वेतन 30,000 रुपये दिया जाएगा। तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जीविका दीदियों को दो वर्षों तक ब्याज मुक्त लोन भी मिलेगा।...

मंत्री जीवेश मिश्रा के बिगड़े बोल – ऐसा कोई नही जो जाले से कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ सके , ऋषि मिश्रा को...

मंत्री जीवेश मिश्रा के बिगड़े बोल - ऐसा कोई नही जो जाले से कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ सके , ऋषि मिश्रा को कहा बाहरी उम्मीदवार दरभंगा - बिहार के दरभंगा में जाले विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जीवेश मिश्रा तथा कांग्रेस के प्रत्याशी ऋषि मिश्रा के बीच सीधा टक्कर होने जा रहा है। दोनों प्रत्याशी अपने क्षेत्रो में जनता के बीच जाकर अपने पक्ष में मतदान करने का अपील कर रहे है। इसी बीच भाजपा प्रत्याशी जीवेश मिश्रा ने कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा को बाहरी प्रत्याशी बताते हुए तंज कसा है।कांग्रेस प्रत्याशी को बताया बाहरी मंत्री जीवेश मिश्रा ने...

मुख्यमंत्री  ने नवनियुक्त 66 पशु चिकित्सकों को सौंपा नियुक्ति पत्र

ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता:हेमन्त सोरेन

रांची: राज्य में सरकारी और निजी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नियुक्तियों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज आपको भी नियुक्ति पत्र देने का मौका मिल रहा है। यहां आपको सिर्फ नियुक्ति पत्र नहीं मिल रहा है, बल्कि सामाजिक सुरक्षा के रूप में पुरानी पेंशन योजना से भी आप जुड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा झारखंड मंत्रालय में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे । इस मौके पर उन्होंने नवनियुक्त 66 पशु चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया और अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने पशु चिकित्सकों से कहा कि आज नियुक्ति पत्र को लेकर आपका जो उत्साह देखने को मिल रहा है , यह आपके कार्यों में भी हमेशा बना रहे , यह उम्मीद रखता हूं । आप अपनी दायित्वों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएं, आपके साथ सरकार हमेशा खड़ी रहेगी।

1084 22Scope News

आज से आप सरकार के अभिन्न अंग हैं

मुख्यमंत्री ने पशु चिकित्सकों से कहा कि आप आज से सरकार के अभिन्न अंग बन रहे हैं। विशेषकर आप जिस सेवा से जुड़ रहे हैं, वह इस राज्य का मूल आधार है। कृषि और पशुपालन का विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ग्रामीणों की आय कैसे बढ़े, इसपर सरकार का विशेष फोकस है। इसमें आपको ग्रामीणों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करने होंगे। सरकार के संसाधनों का बेहतर से बेहतर उपयोग कैसे हो, इसे भी सुनिश्चित करना है। आपके सहयोग से ही राज्य को बेहतर दिशा दे सकते हैं।

हमारे किसान- पशुपालक सशक्त बनें, इसपर सरकार का विशेष जोर

1087 22Scope News

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे गांव कैसे समृद्ध हों? किसान- पशुपालक कैसे सशक्त बनें ? लोग कैसे स्वस्थ रहें? इसी परिकल्पना के साथ सरकार काम कर रही है। हमारा प्रयास है कि राज्य कुपोषण मुक्त हो। इसके लिए हमारी सरकार मुख्यमंत्री पशुधन योजना के माध्यम से पशुपालन को बढ़ावा देने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था

व्यावसायिक पशुपालन अपने पर विशेष जोर

मुख्यमंत्री ने कृषि और पशुपालन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह ग्रामीण इलाकों में एक और दो एकड़ जमीन का पैक बनाएं । यह जमीन पशुपालकों को लीज़ पर दें। उन्हें आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराएं उन्हें मार्गदर्शन भी दें, ताकि वे व्यवसायिक पशुपालन करने के लिए आगे आएं। इससे पशुपालकों कि आय भी बढ़ेगी और अंडा- मछली इत्यादि के उत्पादन में राज्य आत्मनिर्भर होगा।

राज्य की नींव मजबूत होगी तो हर चुनौती से निपट लेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गठन के साथी हमें कोरोना महामारी का सामना करना पड़ा। इस महामारी से निजात मिली तो सुखाड़ की स्थिति झेलनी पड़ी। लेकिन, चुनौतियां के बीच सरकार राज्य की बुनियाद मजबूत करने की दिशा में लगातार काम करती आ रही है। इसी का नतीजा है कि आज राज्य विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ चला है । मेरा मानना है कि अगर बुनियाद मजबूत होगी तो हर चुनौती को आसानी से झेल लेंगे । इसी संकल्प के साथ हम अपने कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं।

गरीब घर का नौजवान भी अधिकारी बनकर राज्य की कर रहा सेवा

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के समय नियुक्ति पत्र देना भी काफी चुनौतीपूर्ण है। नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने के साथ उसे विवादों में लाने की कोशिश शुरू हो जाती है। कुछ समूह साजिश के तहत नियुक्ति प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश करते हैं। लेकिन, हमारी सरकार में जितनी भी नियुक्तियां हुई है, उसमें कोई विवाद नहीं हुआ है । आज गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले परिवार का नौजवान भी डीएसपी और डिप्टी कलेक्टर बनकर राज्य की सेवा कर रहा है।

नियुक्तियों में धांधली और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं

1088 22Scope News

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में किसी भी नियुक्ति में कोई धांधली और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारी सरकार ने एक कानून बनाया है,जिसमें किसी भी नियुक्ति में किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की धांधली और भ्रष्टाचार की बात सामने आएगी तो संबंधित संस्था और पदाधिकारी जेल में होंगे। उन्होंने मंच से ही पशु चिकित्सकों से पूछा कि क्या आपसे किसी ने नौकरी के लिए घूस लिया है । अगर लिया है तो उसका नाम बताएं, वह जेल में होगा । यह मुख्यमंत्री का वादा है।

इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता और कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्रीमती वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे और कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता सचिव अबु बकर सिद्दीकी समेत कई पदाधिकारी मौजूदथे।

Related Posts

राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की बड़ी बहाली:...

झारखंड में 6 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 7,330 सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। सरायकेला में होने वाले इस समारोह की तैयारी अंतिम...

छठ महापर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे अलर्ट :...

छठ पूजा 2025 पर रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ नियंत्रण के लिए DRM ने निरीक्षण किया। 18 स्पेशल ट्रेनें, CCTV...

Deepawali के बाद Jharkhand में धार्मिक रंग: Govardhan Puja, Chitragupt Puja...

झारखंड में गोवर्धन पूजा, चित्रगुप्त पूजा और भाई दूज 23 अक्टूबर को मनाए जाएंगे। रांची में सोहराई पर्व की धूम, हेहल में जतरा महोत्सव...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel