मुंबई : आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप अब आखिरी पड़ाव में पहुंच चुका है। वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की चार टीमें पक्का हो गई है। भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारत 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ महामुकाबला होगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। मुंबई में मैच कप्तान रोहित शर्मा के होमग्राउंड होगा।
बता दें कि टीम इंडिया कल यानी 12 नवंबर को आखिरी मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा। कल लीग का आखिरी मैच भी होगा। भारत ग्रुप लेवल में टॉप पर बना हुआ है। भारत आठों मैच जीतकर नंबर वन है। मैच दोपहर दो बजे बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में खेला जाएगा। 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा। टीम इंडिया कल के मैच में कुछ बदलाव भी कर सकता है।
