Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के प्रवचन में पूरे विश्व से 60 हजार श्रद्धालु होंगे शामिल, तैयारी को लेकर बैठक

गया : बिहार के बोधगया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का दिसंबर महीने में आगमन होना है। संभावना है कि 15 दिसंबर को वे बोधगया पहुंचेगें और करीब एक महीने तक बोधगया में प्रवास करेंगे। बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा कालचक्र मैदान में प्रवचन करेंगे। इस प्रवचन में विश्व भर के बौद्ध श्रद्धालु शामिल होंगे, जिनकी संख्या 60 हजार के करीब हो सकती है।

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के होने वाले प्रवचन में 60 हजार से अधिक बौद्ध श्रद्धालु शामिल होंगे।

यह श्रद्धालु पूरे विश्व भर से आएंगे। इधर, बौद्ध धर्म गुरु दलाईलामा के दिसंबर महीने में संभावित आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। गया डीएम डॉक्टर त्यागराज एसएम और एसएसपी आशीष भारती ने बोधगया का दौरा किया। वहीं बोधगया में स्थित तिब्बती मोनेस्ट्री में केयर टेकर के साथ बैठक की और कई आवश्यक निर्देश दिए गए।

तिब्बती मोनेस्ट्री में ही दलाई लामा का प्रवास होता है. ऐसे में तिब्बती मोनेस्ट्री की सुरक्षा अचूक बनाई जाती है। वहीं बोधगया क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाया जाता है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य तैयारियां को लेकर अभी से ही काम जिला प्रशासन के द्वारा शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने कहा कि दिसंबर माह में बौद्ध धर्म गुरु महापवन दलाई लामा का आगमन संभावित है।

कालचक्र मैदान में दलाई लामा के द्वारा प्रवचन किया जाता है, जिसमें लगभग 50 से 60 हजार विभिन्न देश-विदेश यानी कि ऑल ओवर वर्ल्ड से बौद्ध श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसके अलावा महाबोधि मंदिर, सांस्कृतिक केंद्र बोधगया में महा संघा का कार्यक्रम निधारित है। इसमें कई राज्यों एवं देश के विशिष्ट अतिथिगण शामिल होंगे। इसके अलावा प्रवास के दौरान महाबोधि मंदिर में दर्शन करने को भी दलाई लमाए जाते हैं, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से पता रहेगी।

दिसंबर महीने में संभावित है कार्यक्रम – डीएम

इस संबंध में जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने बताया कि महापावन दलाई लामा का बोधगया आगमन दिसंबर महीने में है। ये बोधगया में प्रवास करेंगे। वहीं, प्रवचन भी महापावन दलाई लामा करेंगे। इसे देखते हुए तिब्बती मिनिस्ट्री में बैठक की गई। वहीं, महापावन दलाई लामा के आगमन को लेकर सुरक्षा समेत अन्य तैयारियां पूरी की जा रही है।

आशीष कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...