मुंबई : आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप का लीग स्टेज 12 नवंबर को खत्म हो गया है। आज यानी बुधवार को वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला शुरू होगा। मुंबई के वानखेड़े स्डेटियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल का पहला महामुकाबला आज खेला जाएगा। यह मैच दोपहर दो बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में नंबर वन टीम रही है जबकि न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप स्टेज में नंबर चार पर रही है।
