मझौलिया (पश्चिम चंपारण) : पश्चिम चंपारण जिला के मझौलिया थाना क्षेत्र के हरपुर गढ़वा पंचायत के वार्ड नंबर-7 में गुरुवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर चचेरे भाइयों के बीच हुई मारपीट में गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि जिसमें 60 वर्षीय शेख अली अख्तर घायल हुए हैं। परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया पहुंचाया। जहां डॉक्टर अनुपम कुमार ने इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया। घटना की सूचना पर मझौलिया पुलिस ने स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया एवं घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि घडाड़ी के सात धुर जमीन के लिए चचेरे भाई शेख शकील, शेख कपील और शेख अली अख्तर के बीच भूमि विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि शेख अली अख्तर के पैर में गोली लगी है, वे खतरे से बाहर हैं। मामले की पुलिस छानबीन कर रही है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया जाएगा।
राजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट