आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए संतोष उरांव को राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि

रांचीः चाईबासा में हुए आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवान संतोष उरांव के पार्थिव शरीर पर माननीय राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। माननीय राज्यपाल और मुख्यमंत्री रांची स्थित सीआरपीएफ कैंप धुर्वा पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम एवं राज्यपाल ने शहीद के शोकाकुल परिजनों से मिलकर उनका ढाढ़स बंधाया।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि शहीदों के परिवार के साथ सरकार सदैव रहेगी। इसके साथ ही गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार और पुलिस महानिदेशक श्री अजय कुमार सिंह समेत कई वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को नमन किया।

ये भी पढ़ें- 40 अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क की अंतर राशि जमा करने का निर्देश

चाईबासा में हुए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आया था जवान

मालूम हो कि शुक्रवार को श्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा स्थित हाथीबुरु में सुरक्षा बलों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इसी सर्च अभियान के दौरान उग्रवादियों द्वारा जमीन के नीचे बिछाए गए आईईडी बम के चपेट में सीआरपीएफ बम निरोधक दस्ता के जवान संतोष उरांव आ गए थे। जिसके कारण वे घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए राजधानी रांची स्थित मेडिका अस्पताल लाया जा रहा था परंतु रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना में तीन और जवान घायल हो गए थे जिनका इलाज रांची के मेडिका अस्पताल में चल रही है।

ये भी पढ़ें- गिरिडीह: दर्द’नाक सड़क हाद’से में पांच लोगों की मौ’त, पेड़ से गाड़ी के टकराने के बाद हुआ हाद’सा 

 

Share with family and friends: