अहमदाबाद : आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप आज अपना आखिरी पड़ाव पर है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल मैच हो रहा है। भारत ने फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने 241 रनों का टारगेट दिया है। भारत ने टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (47 रन, 31 गेंद, चार चौके, तीन छक्के) और शुभमन गिल (3 रन, 7 गेंद) ने मैच की शुरुआत की। रोहित ने आज भी ताबड़तोड़ बल्लबाजी की।
वहीं लगातार दो मैचों में शतक लगाने वाले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी आज कुछ खास नहीं कर पाए केवल चार रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय टीम की 81 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। वहीं भारत के रन मशीन विराट कोहली (54 रन, 63 गेंद, चार चौके) और केएल राहुल (66 रन, 107 गेंद, एक चौके) ने मैच को संभाला।
