Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

WC FINAL – ऑस्ट्रेलिया ने टॅास जीतकर गेंदबाजी चुनी, भारत ने तीन विकेट खोए

अहमदाबादः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप फाइनल मैच में आज ऑस्ट्रेलिया ने टॅास जीतकर गेंदबाजी चुनी है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस ने जैसे ही टॅास जीता वैसै ही उन्होंने गेंदबाजी चुनी। आज का फाइनल मैज गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच को लेकर पूरे देश में लोगों की दीवानगी देखते ही बन रही है। भारत ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद उसकी शुरुआत खराब रही।

ये भी पढे़ें- सायरबांध समिति 40 साल से करता आ रहा है पूजा का आयोजन, इस बार भी है खास तैयारी

ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल आज कुछ खास नहीं कर पाए और महज 4 चार बनाकर आउट हो गए। उसके बाद रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जमकर चौके-छक्के मारे हैं। पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 47 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

उसके बाद बल्लेबाजी करने आए पिछले मैच के शतकवीर श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर पाए और 4 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह से भारतीय टीम को तीन झटके लग चुके हैं। अभी फिलहाल पिच पर विराट कोहली और के एल राहुल जमे हुए है। अगर भारत को यह विश्वकप जीतना है तो इन दोनों को ही बड़ी पारी खेलनी होगी।

ये भी देखें- महंगाई के बावजूद Pakur के बाजार में खरीदारी के लिए पहुंचे छठ व्रतियां

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...