भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 236 रनों का लक्ष्य, तीन बल्लेबाजों ने जमाए अर्धशतक

तिरुवनन्तपुरमः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी-20 मैच में भारत ने 235 रनों का स्कोर खड़ा किया है। ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए 236 रनों की जरुरत है। मालूम हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज चल रही है जिसका दूसरा मैच आज तिरुवनन्तपुरम में खेला जा रहा है।

ये भी पढ़ें- फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बांग्ला एक्ट्रेस को देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब

ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने आज शानदार बल्लेबाजी करते हुए 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम की तरफ से यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और श्रुतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक लगाया।

सलामी बल्लेबाजों जायसवाल और श्रुतुराज ने शानदार शुरुआत दिलाई। श्रुतुराज ने 58 रन बनाए वहीं जायसवाल ने 53 और ईशान ने 52 रन बनाए। इसके बाद रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव ने तेजी से रन बनाए और भारत का स्कोर 235 तक पहुंचाया।

 

Share with family and friends: