हजारीबागः हिंदी माह के अनुसार कार्तिक माह के अंत में आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कटकमदाग में प्राचीन नरसिंह मेला मंदिर परिसर में भव्य मेले का आयोजन किया गया है। यह मंदिर हजारीबाग जिला मुख्यालय से तकरीबन 7 किलोमीटर दूर कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र के खपरियावां गांव में अवस्थित है।
ये भी पढ़ें- सुरक्षाकर्मी और ग्रामीणों के बीच जमकर चली लाठी
बताते चलें कि लगातार पांच शताब्दी से मंदिर परिसर में मेले का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर नरसिंह भगवान की पूजा करते हैं। हालांकि मान्यता है कि यहां पर पूजा-अर्चना करने से श्रद्धालुओं की मन्नतें पूर्ण होती है।
मेले में गन्ने की खूब होती है बिक्री
बता दें कि मेले में लाखों की संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे लोगों के द्वारा गन्ने की बिक्री की जाती है तथा यही नरसिंह भगवान को भोग भी लगता है और यही वजह है कि मेला गन्ना की बिक्री के लिए खास माना जाता है। आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर परिसर में लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ देखी जा रही है।
इसके साथ ही लोग गन्ना और गेंदे का फूल के साथ भगवान की पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे हैं और प्रसाद के रूप में गन्ने को ग्रहण कर रहे हैं। हालांकि श्रद्धालुओं की भीड़ को मध्य नजर रखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से भी सभी प्रकार के सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं।