हजारीबाग: बीएसएफ कैंप मेरु, हजारीबाग में कल बीएसएफ 59वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा । बताते चले की इस स्थापना दिवस को लेकर आज कैंप परिसर में बीएसएफ डीजी नितिन अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है।
उन्होंने बताया है कि इस स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सम्मिलित होंगे। वहीं समारोह को लेकर बीएसएफ के जवान और अधिकारी एक माह पुर्व से ही सभी तैयारी में जुड़ गए हैं। आपको बताते चले कि इस स्थापना दिवस समारोह में देश के विभिन्न हिस्सों में देश की सुरक्षा कर रहे जवानों के द्वारा कल परेड का भी आयोजन किया जाएगा ।
जिसमें बीएसएफ के जवान हेलीकॉप्टर से अपने कर्तव्यों को दिखाएंगे इसके साथ ही मोटरसाइकिल, घोड़ा स्क्वाड डॉग के अलावा ऊंट को किस प्रकार प्रशिक्षण में शामिल किया जाता है। यह सभी प्रस्तुति कल दिखाई जाएगी ।
वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह का आगमन आज शाम को हजारीबाग के बीएसएफ कैंप मेरू में होने वाला है। जिसको लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है और सुरक्षा के दृष्टि से भी व्यापक इंतजाम कर लिए गए हैं।
