रांचीः राजधानी रांची स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड ने आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण विभाग और राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) के सहयोग से किया गया है।
शिविर में कई लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में 1 दिसंबर 2023 को एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड मुख्य परिसर, एचईसी कोर कैपिटल एरिया में शिविर का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के कुलपति डॉ. अशोक के. श्रीवास्तव ने अपनी शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ें- चाईबासा में जनजातीय खेल महोत्सव-2023 षिरजोन का सांसद गीता कोड़ा ने किया उद्घाटन
इस रक्तदान शिविर में एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में लगभग 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।