Monday, September 29, 2025

Related Posts

तेज रफ्तार का कहर, अज्ञात बालू लदे ट्रैक्टर ने बाईक में मारी जोरदार टक्कर, दो की मौत

पटना: राजधानी पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल के रानीतालाब थानाक्षेत्र के एनएच 139 पथ के कनपा व सैदाबाद के पेट्रोल पम्प समीप अज्ञात बालू लदा ट्रैक्टर ने बाईक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाईक पर सवार महिला व 6 माह की दुधमुंही बच्ची की मौत हो गयी। वारदात शनिवार की देर शाम की है।

बाइक सवार महिला अपने भाई के साथ बच्ची को निजी चिकित्सक से इलाज कराकर सैदाबाद बाजार से अपने गांव कनपा लौट रही थी। सैदाबाद और कनपा गांव के बीच एक पेट्रोल पंप के समीप हादसे का शिकार हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है।

घर वापस लौटने के दौरान घटी घटना

मिली जानकारी के अनुसार कनपा निवासी राजनंदन साव की 28 वर्षीय बेटी पूजा कुमारी शाम में अपने भाई अखिलेश कुमार के साथ अपनी छह माह की नवजात बच्ची आराध्या कुमारी को गोद में लेकर बाइक पर सवार होकर अपने घर कनपा गांव लौट रही थी। उसी दौरान यह घटना घटी।

दुर्घटना को अंजाम देकर चालक ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक मृतक अपने मायके में आयी हुई थी। मृतिका पूजा का ससुराल बिक्रम थाना क्षेत्र के बड़की बलियारी गांव में है। पति रजनीकांत ने बताया कि पूजा हाल के दिनों में मायके गयी है।

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

इस घटना की जानकारी मिलते ही रानीतालाब थाने की पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची।  घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण दुर्घटना स्थल पर जुट गये। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों और मृतका के परिजनों ने सड़क जाम कर दिया है।

सड़क जाम कर रहे लोगों के द्वारा उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। साथ में क्षेत्र में अवैध बालू पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने में लगी हुई है।

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe