धनबादः गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड के बाद आज उसकी जांच के लिए कई आला अधिकारी जेल पहुंचे। जेल आईजी के निर्देश पर एआईजी हामिद अख्तर तीन सदस्यीय टीम के साथ जांच करने धनबाद जेल पहुंचे। उनके साथ सिटी एसपी अजित कुमार और SDM उदय रजक भी जेल पहुंचे।
सीआईडी के आईजी असीम विक्रांत मिंज भी धनबाद मंडल कारा पहुंच चुके है। जेल में जांच के लिए यूपी पुलिस की टीम भी पहुंची है। यूपी की मऊ मुफस्सिल थाने के पुलिस इंस्पेक्टर सरफराज के नेतृत्व में एक टीम जेल परिसर पहुंची है।
ये भी पढ़ें- तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत पर भाजपा ने निकाला विजय जुलुस
जांच के बाद यूपी पुलिस बयान को कलमबद्ध करेगी। जेल परिसर में लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी अरविंद बिन्हा भी धनबाद थाना इंस्पेक्टर संतोष गुप्ता के साथ पहुंच चुके हैं।