बोधगयाः विश्व के सबसे बड़े स्लीपिंग बुद्ध के प्रतिमा का अनावरण आज बोधगया में किया गया। यह प्रतिमा 100 फीट लंबी और 30 फिट ऊंची भगवान बुद्ध की मूर्ति है। उद्घाटन के मौके पर विभिन्न देशों के बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए और अपने-अपने देश के मंत्र उच्चारण के साथ प्रार्थना किया।
ये भी पढ़ें- IBA World Junior Boxing Championship- झारखंड के किसान की बेटी ने जीता सिल्वर मेडल
यह निर्माण गया-बोधगया सड़क मार्ग के अमवा गांव के पास बुद्धा इंटरनेशनल सेंटर के द्वारा उद्घाटन किया गया है। बोधगया में आए देशी-विदेशी पर्यटक पहले महाबोधि मंदिर में दर्शन करते थे एवं कई मोनेस्ट्री में भी दर्शन और पूजा करते थे लेकिन अब पर्यटकों के लिए विश्व के सबसे बड़े शयन मुद्रा में भगवान बुद्ध के दर्शन कर सकेंगे।
2019 में शुरु हुआ था निर्माण
वर्ष 2019 में इसकी नींव रखी गई थी और 2023 के अंतिम महीने में इसका उद्घाटन कर दिया गया। बता दें कि भगवान बुद्ध चार तरह के मुद्राओं में है जिसमें जन्म, ध्यान, साधना और महापरिनिर्वाण शामिल है। जिसमें से एक मुद्रा शामिल है शयन मुद्रा। भगवान बुद्ध ने शयन मुद्रा में ही अपने प्राण त्याग दिए थे।