राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी में जुटे न्यायिक अधिकारी

कैमूर : आगामी नौ दिसंबर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर न्यायिक अधिकारी जुट गए है। बुधवार को दोपहर अनुमंडली व्यवहार न्यायालय मोहनिया में भभुआ से पहुंचे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शहरयार मोहम्मद अफजल व अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम संदीप कुमार ने अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के सभी कार्यालयों का जायजा लिऐ। तथा मनोज कुमार प्रभारी प्रशासन अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, सुभाष कुमार मुंसिफ, एसडीजेएम आलोक रंजन, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुदीप पाण्डेय से बातचित कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने पर विचार विमर्श किए।

मीडिया से बात करते हुऐ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने बताया कि नौ दिसंबर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला जज साहब के निर्देश पर यहां हमलोग मोहनिया में पहुंचे हैं। यहां के सभी न्यायिक अधिकारियों से बातचीत हुई हैं। सभी कार्यालयों का हमलोग निरीक्षण किए सभी विधि व्यवस्था ठीक है। हम यहां के सभी अधिवक्तयो से निवेदन करेंगे कि आपलोग भी अपने मावकिल को जागरूक करें तथा बताएं कि नौ दिसंबर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचे। जहां सुलहनीय सभी मामलों का निपटारा किया जाएगा।

इन मामलों में मुकदमा पूर्व वाद, सुलहनिय आपराधिक वाद, एन आई एक्ट धारा 138 वाद, बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना वाद, न्यायधिकरण वाद, वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण मामले, राजस्व मामले, टेलीफोन बीएसएनएल मामले, विद्युत और पानी बिल संबंधित विवाद समेत कई सुलहनिया मामले है। उन्होंने कहा कि अगर सुनहनीय मामले में किसी को नोटिस नहीं भी मिला है तो भी आप राष्ट्रीय लोक अदालत में आ सकते हैं। इस मौके पर संघ के सचिव चंद्रशेखर सिंह, अधिवक्ता सियाराम राम, अरूण सिंह, नरेंद्र कुमार, हुस्ना बनो, उदय प्रताप सिंह, जगमोहन सिंह और नजीर प्रेमचंद्र लाल थे।

विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

 

Share with family and friends: