नवादा : रामविलास पासवान स्मृति मंच नवादा के बैनर तले आज लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान नवादा पहुंचे। चिराग पासवान ने आईटीआई के मैदान में पहुंचकर स्व. रामविलास पासवान के फोटो पर माल्यार्पण किया और दीप जलाकर उनका आशीर्वाद लिया। रोड एयर आईटीआई के मैदान से हूंकार भरा। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन को जिताना है और 40 में 40 सीट इंडिया गठबंधन को दिलाना है।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है नीतीश कुमार सिर्फ ढिंढोरा पीटने में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री को कुछ सूझता भी नहीं है कि बिहार में क्या हो रहा है। बिहार में बढ़ते अपराध, हर दिन होती हत्या, शिक्षा और रोजगार के लिए सर्वाधिक पलायन, शराबबंदी के बाद भी शराब तस्करी वाला सीएम नीतीश का बिहार मॉडल कैसे देश के सामने मिसाल बनेगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए रविवार को लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान जमकर बरसे। चिराग पासवान ने निशाना साधते हुए कहा कि सीएम 17 वर्षों से मुख्यमंत्री हैं। लेकिन बिहार की पहचान पलायन है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए लोग मजबूरी में बिहार छोड़ रहे हैं। बिहार में हर प्रकार की व्यवस्था चरमरा गई है, अपराध चरम पर है।
अनिल शर्मा की रिपोर्ट