न्यूज पटना डेस्क : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई है। भारत इस दौरे पर तीन टी20, तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत आज यानी 10 दिसंबर को अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है। 10 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच डरबन में खेला जाना था। लेकिन यह मैच बारिश की भेंट चढ़ा। बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो सका। दूसरा टी20 मैच 12 दिसंबर को खेला जाएगा।टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं।
