बोकारो: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्ष का चश्मा गलत है. सरकार को जनता की चिंता है।सबके लिए नीतियां बन रही हैं, नियुक्तियां भी होंगी.
विभाग में रिक्तियां खंगाली जा रही है. सीएम श्री सोरेन ने कहा विपक्ष बाधा उत्पन्न करती है. 1932 को आधार बनाकर नीतियां बनायी गयी, लेकिन चतुर लोग कोर्ट में चले गये.
श्री सोरेन सोमवार को बोकारो जिले के सोनाबाद चास स्थित उच्च विद्यालय में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जब से हमारी सरकार वजूद में आयी है, हम यहां के आदिवासी-मूलवासी के हक-अधिकार को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं.
1932 आधरित नियोजन नीत को लेकर हम प्रयास करते रहेगें।श्री सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार पर झारखंड का 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया है, यदि केंद्र सरकार उक्त राशि का भुगतान कर दे, तो जरूरतमंदों को मिलनेवाली पेंशन की राशि दोगुनी कर दी जायेगी.
हेमंत सोरेन ने कहा कि किसानों को स्वावलंबी बनाने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है. किसानों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोकारो के सोनाबाद चास में आपके द्वार कार्यक्रम में हुए शामिल सोनाबाद चास स्थित हाइस्कूल में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे युवाओं में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची हुई थी.