नीदरलैंड को 4-3 से हरा कर भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया

National : दो गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए भारतीय टीम ने जूनियर हॉकी विश्व कप में नीदरलैंड जैसी मजबूत टीम को 4-3 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

भारतीय टीम गुरुवार को सेमीफाइनल में जर्मनी से खेलेगी. विश्व रैंकिंग में तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज भारत और नीदरलैंड के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा.

मध्यांतर के समय डच टीम 2-0 से आगे थे लेकिन दूसरे हाफ में भाारत ने चार गोन दागे.नीदरलैंड के लिए टिमो बोएर्स (पांचवां मिनट), पेपिन वान डेर हेडेन (16वां मिनट) और ओलिवियर होटेंनसियस (44वां मिनट) ने गोल किये, जबकि भारत के लिए आदित्य लालागे (34वां मिनट), अराइजीत सिंह हुंडल (36 वां मिनट), आनंद कुशवाह (52वां मिनट) और कप्तान उत्तम सिंह (57वां मिनट) ने गोल दागे.

नीदरलैंड टीम न आक्रामक शुरूआत के साथ ही वहले क्वार्टर में पेनाल्टी कॉर्रन को गोल में बदल दिया।दूसरे क्वार्टर के पहले ही मिनट में वान डेर हेडेन ने दूसरे पेनाल्टी कॉर्नर को तब्दील करके टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी, जो हाफटाइम तक बनी रही.

तीसरे क्वार्टर में भातन ने वापसी की। अरइजीत सिंह ने 34वें मिनट में लालागे के गोल में सहायक की भूमिका निभायी पेनाल्टी  स्ट्रोक को गोल मे बदल कर स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया.  तीसरे क्वार्टर में ही डच टीम ने फिर बढ़त बनायी, जब ओलिवियर ने पेनाल्टी कॉर्नर तब्दील किया.

हॉकी ओलिंपिक क्वालीफायर रांची में 13 से 19 जनवरी तक

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img