रांची: रिम्स में न्यूरो सर्जरी के अतिरिक्त विंग (50 बेड) का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. फॉल्स सीलिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है. अब दीवार खड़ी की जा रही है.
उम्मीद है कि 10 से 12 दिनों (दिसंबर के अंत तक) में यह कार्य पूरा हो जायेगा. इसके बाद इसका संचालन शुरू हो जायेगा.
वहीं, इस विंग में 10 बेड की हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) भी तैयार की गयी है, जहां गंभीर मरीजों को भर्ती किया जायेगा.
अतिरिक्त विंग शुरू होने से न्यूरो सर्जरी विभाग में फर्श पर भर्ती मरीजों को बेड उपलब्ध होगा. न्यूरो सर्जरी विभाग में बेड की कुल संख्या 150 हो जायेगी.
मैनपावर की है कमी रिम्स में नयी सुविधाएं तो शुरू कर दी जाती हैं, लेकिन मैनपावर की कमी के कारण मरीजों को ज्यादा लाभ नहीं मिल पाता है. प्रबंधन का कहना है कि मैनपावर की कमी आउटसोर्सिंग से दूर की जायेगी.