जर्मनी को हरा कर चौथी बार फाइनल खेलना चाहेगा भारत

Sports Desk : फाइनल खेलना चाहेगा भारत – आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम जूनियर पुरुष विश्व कप हॉकी सेमीफाइनल में गुरवार को जर्मनी जैसी मजबूत टीम के सामने होगी, तो उसका लक्ष्य जीत की लय को बरकरार रखते हुए फाइनल में चौथी बार प्रवेश करना होगा.

अभी विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान में काबिज भारत ने चौथे रैंकिंग वाली टीम नीदरलैंड को क्वार्टर फाइनल में 4-3 से हराया.इस मैच में मध्यांतर तक दो गोल से पिछड़ने के बाद भारत ने शानदार वापासी करते हुए जीत दर्ज की.

कप्तान उत्तम सिंह ने मैच के आखरी क्षनों में विजयी गोल दागा. उपकप्तान अराइजीत सिंह हुंडल ने मैच में दो गोल किये.कप्तान उत्तम ने कहा कि हमें दबाव में खेलने की आदत हो गयी है.

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल हो या जोहोर कप में कांस्य पदक का मुकाबला, हमने दबाव में ही खेल कर जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि हमने इस पर काम किया है और इस कौशल को निखारा है.

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img