रोहतास : बड़ी खबर रोहतास के डेहरी से है जहां एक सोना व्यापारी को अपराधियों ने गोली मार दी है। घटना डेहरी बस स्टैंड के पास करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है। स्वर्णकार व्यापारी डेहरी से व्यापारियों का कलेक्शन कर अपने घर औरंगाबाद के जाने के लिए डेहरी नगर परिषद बस स्टैंड पहुंचा तो कुदुस अली को बाइक सवार तीन अपराधियों ने कॉलर पकड़ कर दो गोली मारी है। उसके पास से गहनों से भरा थैला लूटकर भाग गए। घटना के बारे में बताया जाता है कि औरंगाबाद का यह कारीगर व्यापारियों से सामान लेकर उसे जेवर बनाता था। यह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
अविनाश श्रीवास्तव की रिपोर्ट