बोकारोः बोकारो के सेक्टरों के आवासों में रहने वाले लोग फिलहाल सुरक्षित नहीं है। चूंकि चोरों के बुलंद हौसलों के आगे पुलिस ने घुटने टेक दिए हैं। ताजा मामला सेक्टर 6 थाना क्षेत्र के सेक्टर 6/ए के आवास संख्या 2058 एवं 2060 की है।
ये भी पढ़ें- तीन हफ्ते से लापता है युवक, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार
जहां एक ही रात चोरों ने दो घरों से लाखो रुपए के सामानों पर हाथ साफ कर लिया। हालांकि वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है तथा पुलिस डॉग स्क्वायड टीम के सहयोग से अपराधियों को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी है।
शादी समारोह में भाग लेने गए थे मैनेजर
आवास संख्या 2058 में रहने वाले श्वेताभ कुमार सेल के हॉट स्ट्रीप मिल में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं जो परिवार में शादी में भाग लेने के लिए हजारीबाग गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली।
ये भी देखें- “राज्यपाल ने अब तक नहीं बताई विधेयक की त्रुटियां, सरकार अपना किया वादा जरूर निभाएगी” – काँग्रेस
घटना के वक्त कोई नहीं था घर में
दूसरी घटना आवास संख्या 2060 में रिटायर्ड सेल कर्मी अशोक कुमार सिंह निवास करते हैं जो सेक्टर 2 में आवास बंद कर बाहर चले गए थे। इसी दौरान चोरों ने घर में हाथ साफ कर ली। गृहस्वामी के बेटे आशीष कुमार ने बताया कि 6 लाख रुपए के समान चोरी की गई हैं!