धनबादः धनबाद पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की चुनाव को लेकर गांधी सेवा सदन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत हंगामेदार रहा, जहां पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्यों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को उतरने और उनके सक्रियता को बताते हुए प्रतिनिधियोंं को माला पहनाकर स्वागत किया।
जाने क्यों हुआ हंगामा
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार चयन के लिए था बैठक थी जिसमें कि पुलिस विभाग के अनुसूचित जाति के पुलिस कर्मी थे बैठक में शामिल थे। पर चुनाव से पहले अनुसूचित जाति के पुलिस कर्मी कुछ बातों को लेकर दो खेमों में बंट गई। मालूम हो कि धनबाद पुलिस केंद्र में 500 वोट है अनुसूचित जाति के हैं।
ये भी देखें- Baghmara: तीन हफ्ते से लापता युवक का अबतक पता नही, Hazaribagh में मोटरसाइकिल चालकों का कटा चालान
बैठक उपरांत पूर्व अध्यक्ष अमलेश कुमार रवि को पुन:अध्यक्ष पद पर खड़े होने के लिए उनके समर्थकों ने माला पहना कर एवं पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया।
माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर समर्थकों ने किया स्वागत
वहीं पुलिस मेंस एसोसिएशन की बैठक के उपरांत रमेश पासवान के समर्थकों ने रमेश पासवान को आगामी चुनाव में अध्यक्ष पद पर खड़े होने के लिए माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका समर्थन किया।
ये भी पढ़ें- बंद घरों में चोरों ने की सेंधमारी, लाखों के सामान गायब
मेंस एसोसिएशन के सचिव संजय पासवान ने बताया कि आगामी 7 जनवरी को पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव होना है। जिसको लेकर बैठक किया गया जिसमें सदस्यों के द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों का चयन किया गया है जो चुनाव में अपना पर्चा भरा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव के लिए खड़े होंगे।